इनाम में कार जीतने का झांसा देकर ऑनलाइन ठग ने महिला से ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी की

ग्वालियर.
इंदरगंज थाना अंतर्गत शिंदे की छावनी में रहने वाली छात्रा को इनाम में कर जीतने का झांसा देकर उसके साथ ढाई लाख की ठगी हो गई। पीड़िता ने ब्राइम ब्रांच थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार छप्पर वाला पुल के पास रहने वाली अंजली पुत्री प्रमोद श्रीवास् उम्र 24 साल ने शिकायत करते हुए बताया कि मीशो व अन्य आनलाइन कंपनियों से खरीद करती रहती है। इसलिए एक दिन मुझे एक आनलाइन कंपनी से फोन आया कि आपने एक कार इनाम में जीती है।आप कार लेना या नगद लेना पसंद करेंगी। इस पर मैंने नगद देने की बात कही जिस पर कंपनी से फिर फोन आया कि इसके लिए आपको पंजीयन कराना होगा इसके लिए साढ़े चार हजार रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद आया कि फंड ट्रांसफर पर जीएसटी लग रहा है उसे चुकाना होगा ,फिर इनकम टैक्स व अन्य कई तरह से बहाने बनाते हुए छात्रा से अलग अलग दिनों में करीब ढाई लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर करा लिए। आखिर में पीड़िता से 89 हजार रुपये खाते में जमा करने के लिए कहा। तब पीड़िता ने अपने स्वजन को बताया तो ठगी का पता चला। जिसके बाद पीड़िता अपने माता पिता के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।