नगर निगम के बेड़े में शामिल हुए नए इलेक्ट्रॉनिक वाहन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

ग्वालियर
नगर निगम के 12 नोडल अधिकारी आज से इलेक्ट्रिक कार में नजर आएंगे। इन कारों में सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था व कार्यों की निगरानी करेंगे। निगम ने 15वें वित्त आयोग से मिले अनुदान में से 1.72 करोड़ की लागत से ये कारें खरीदी हैं। गुरुवार सुबह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन इलेक्ट्रिक कारों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम के बेड़े में शामिल किया
आपको बता दें कि नगर निगम ने टाटा कंपनी से ये 12 कारें खरीदी हैं। ये कारें एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किमी चलेगी। फास्ट चार्जर यानी चार्जिंग स्टेशन पर यह कार चार घंटे और स्लो चार्जर यानी घर या कार्यालय में आठ घंटे में चार्ज होंगी। इस कार में गियर और क्लच नहीं हैं, सिर्फ एक्सीलरेटर और ब्रेक से ही इन्हें चलाया जा सकता है। इन गाड़ियों को नोडल अधिकारियों को सौंपा जाएगा और उनके पास वर्तमान में लगीं 19-19 हजार रुपये प्रतिमाह किराए की गाड़ियों को हटा दिया जाएगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि इन कारों को चलाने का खर्च दो रुपये प्रति किलोमीटर आएगा, जबकि वर्तमान में जो डीजल वाहन दौड़ रहे हैं उनका खर्च आठ से नौ रुपये प्रति किलोमीटर आता है। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर निगम के बेड़े में शामिल किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल और निगमायुक्त हर्ष सिंह सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि यहां मौजूद रहे.