समीक्षा बैठक में सिंधिया ने विकास कार्यों के एक-एक प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से की सीधी चर्चा

ग्वालियर
ग्वालियर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में केन्द्रीय नागरिक उड्डय एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ली गई सिंधिया ने यहां अफसरों से एक-एक प्रोजेक्ट पर बारीकी से चर्चा कर विकास योजनाओं की जानकारी ली इसके साथ ही विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने भाग लिया जहाँ सिंधिया ने एक-एक प्रोजेक्ट पर अफसरों से सीधी बात कर विकास कार्यो की गति के बारे में जानकारी ली इसमें एलिवेटेट रोड, ग्वालियर स्टेशन कायाकल्प, नए एयर टर्मिनल जैसे खास प्रोजेक्ट हैं। बैठक के बाद सिंधिया यहां से लाल टिपारा गौशाला के लिए रवाना हुए जहां वे बायो CNG प्लांट की आधारशिला रखेंगे। सिंधिया आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचेंगे और रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लेंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक के दौरान पूर्व मंत्री माया सिंह कैबिनेट मंत्री दर्जा इमरती देवी मुन्नालाल गोयल भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.