प्रेम विवाह के बाद पति से अलग रह रही पत्नी पर देर रात पति ने फायरिंग कर किया जानलेवा हमला, बाल बाल बची जान

ग्वालियर,,,, गोले का मंदिर थाना इलाके के न्यू रचना नगर में देर रात फायरिंग से दहशत फैल गई घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी हथियार लहराते हुए यहां से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी गौतम तोमर का प्रेम विवाह हुआ था और उसकी पत्नी उससे अलग होकर किराए का मकान लेकर गोले का मंदिर के लिए रचना नगर में रह रही थी पति पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते देर रात आरोपी गौतम तोमर अपने एक अन्य साथी के साथ न्यू रचना नगर पहुंचा और जिस मकान में पत्नी रहती थी उस मकान के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इतना ही नहीं आरोपी नहीं मकान पर बोतल में जलन सील पदार्थ से हमला भी किया जिसमें घर के पर्दे और अन्य सामान भी जल गया घटना के बाद घर में रह रहे लोग दहशत में आ गए जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने इस मामले में गौतम तोमर और उसके एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाशी की जा रही है.