खरगोन बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस ने की बसों की जांच पड़ताल, अनियमितता मिलने पर किए चालान
May 11, 2023

ग्वालियर,,,, खरगोन में हुए बस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी है और बसों की जांच पड़ताल के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया डीएसपी नरेश बाबू के नेतृत्व में ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में बसों की जांच पड़ताल की गई जिसमें बसों की फिटनेस चेक करते हुए बस संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई इस दौरान जिन बसों में नियमों का उल्लंघन होते हुए मिला उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है ट्रैफिक पुलिस ने बस संचालकों को क्षमता से अधिक सवारियों के बस में ना बैठाने ड्राइवर और क्लीनर जैसे स्टाफ को वर्दी में रखने और बसों का फुल मेंटेनेंस करने की भी निर्देश दिए ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.