Now Reading
गजराराजा मेडिकल कालेज में साइंटिस्ट के तीन पदों पर भर्तियां फर्जी निकलीं, होगी बर्खास्तगी

गजराराजा मेडिकल कालेज में साइंटिस्ट के तीन पदों पर भर्तियां फर्जी निकलीं, होगी बर्खास्तगी

ग्वालियर.
प्रदेश के प्रतिष्ठित गजराराजा मेडिकल कालेज में साइंटिस्ट के तीन पदों पर जो भर्तियां हुईं थीं वह फर्जी निकलीं हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह को इस मामले की शिकायत हुई थी जिसमें जांच के बाद पाया कि कई दस्तावेज फर्जी लगाए गए जिस आधार पर नौकरी पाई।इस पूरे मामले में स्क्रूटनिंग कमेटी भी कटघरे में हैं। जीआरएमसी की कार्यकारिणी की बैठक में तीनों साइंटिस्टों पर कार्रवाई के लिए मुहर लगी और हस्ताक्षर होने के बाद अब कालेज डीन डा अक्षय निगम को एक्शन लेने पत्र भेज दिया गया है।
तीनों साइंटिस्ट अब जल्द बर्खास्त होंगे। खास बात यह कि जो साइंटिस्ट जीआरएमसी में भर्ती हुए उनमें दो महिलाओं के पति कालेज में ही पदस्थ हैं और एक डाक्टर की भतीजी की भी नियुक्ति करा दी गई। इस मामले में कूटरचित दस्तावेजों के कारण एफआइआर भी दर्ज होने की संभावना है।
यहां यह बता दें कि जीआरएमसी में एक के बाद एक भर्तियों के मामले में फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। पहले नर्सिंग भर्ती परीक्षा और अब साइंटिस्ट ग्रुप बी,सी और डी के पदों पर भी फर्जीवाड़े से भर्ती सामने आ गई है। इस मामले में पहले से शिकायतें चल रहीं थी लेकिन मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण जांचों को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब इस मामले में संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राप्त शिकायत की जांच कराई तो कड़ियां खुल गईं। अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए और उच्च शिक्षा विभाग से भी इसकी पुष्टि हुई। इसमें जीआरएमसी के पैथोलाजी विभाग के डा अमित निरंजन की पत्नी शुभ्रा सिंह को साइंटिस्ट ग्रुप बी, फिजियोलाजी विभाग में पदस्थ डा विकास जैन की पत्नी ज्योति को साइंटिस्ट ग्रुप सी और फार्माेकालाजी विभाग के डा एके जैन की भतीजी मीनू जैन हैं।पीजीडीएसी के सर्टिफिकेट लगाया गया जब जांच हुई तो पता चला कि एथिक्स ग्रुप जिसने यह जारी किया उसे पात्रता ही नहीं थीं। इसी तरह नर्सिंग कालेज में गेस्ट फैकल्टी और कम्प्यूटर डिप्लोमा के प्रमाण पत्र लगाए गए जो उच्च शिक्षा विभाग से जांच के बाद फर्जी निकले। बैक डेट में अनुभव प्रमाण पत्र तैयार कराए गए जिस कारण अब जारी करने वाले संस्थानों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top