Now Reading
पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को माधौगंज क्षेत्र से चोरी की गई बुलेट मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को माधौगंज क्षेत्र से चोरी की गई बुलेट मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर वाहन चोरों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में बीते दरमियानी रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना माधौगंज के गुढ़ी का नाका के पास दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से एक बिना नम्बर की चोरी की बुलेट मोटर सायकिल भी बरामद की गई है

मुखबिर के के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि गैस गोदाम, सैकेण्ड बटालियन के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास एक बुलेट मोटर सायकिल बिना नम्बर की आती दिखी है जिस पर दो लड़के बैठे हैं पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बुलेट सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा मोटर सायकिल तेज गति से भगाने का प्रयास किया जो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और बुलेट पर बैठे दोनों संदिग्ध पर सड़क पर गिर गये। पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को उठाकर बुलेट मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जब संदिग्धों से बुलेट मोटर सायकिल के दस्तावेज चाहे गये तो उनके द्वारा उक्त बुलेट मोटर सायकिल को लगभग डेढ़ माह पूर्व थाना माधौगंज क्षेत्र के राक्सीपुल के पास छुट्टा की बजरिया से चोरी कराना बताया। पकड़े गये वाहन चोर थाना तिघरा क्षेत्रान्तर्गत प्रथ्वीपुरा एवं कुलैथ के रहने वाले हैं। दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बुलेट मोटर सायकिल को विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोरों से जिले में हुई अन्य वाहन चोरी के बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि फरियादी विक्रम वर्मा निवासी छुट्टा की बजरिया ने थाना माधौगंज में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था, इसी दौरान मेरे सूने मकान से कोई अज्ञात चोर बुलेट मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 07-एनएफ-8336 को चोरी कर ले गया था.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top