खरगोन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी बस, 15 लोगों की मौत की सूचना
May 9, 2023

खरगोन। श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल है। बताया जा रहा है की बस ओवरलोड थी। घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।