बेटे ने नशे की हालत में बुजुर्ग दंपत्ति को मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस ने दंपत्ति की शिकायत पर नालायक बेटे को सिखाया सबक

ग्वालियर,,,,,, ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने ही बेटे पर मारपीट कर प्रताड़ित करने और जबरन घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति एसपी ऑफिस जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे इस दौरान यहां जनसुनवाई में मौजूद एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा को जब बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी समस्या बताएं तो उन्होंने तुरंत पुलिस की गाड़ी लगाकर बुजुर्ग दंपत्ति को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा में उनके निवास स्थान पर ना सिर्फ पहुंचाया बल्कि उनके साथ संबंधित थाने के टीआई और पुलिसकर्मियों को भी मौके पर पहुंचाया और बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट और उन्हें प्रताड़ित करने वाले उनके बेटे पर कानूनन कार्रवाई के निर्देश दिए एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि इस तरह के मामले को पुलिस हमेशा से संवेदनशील तरीके से समझाने का प्रयास करती है बुजुर्ग दंपत्ति के साथ बेटे ने देर रात नशे की हालत में यह हरकत की थी और आगे से वह ऐसी हरकत ना करें इसलिए उसे समझाने और समाज में एक मैसेज देने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है जिससे घर में रह रहे बुजुर्गों को आगे से कोई परेशान नहीं कर सके.