युगपुरुष महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय महासभा ने महाराणा को किया नमन, महापौर भी पहुंची

ग्वालियर,,,, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। गोले का मंदिर चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास राजपूत समाज के दर्जनों लोग एकत्रित हुए। जिसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का जलभिषेक किया गया व फूल बरसाए गए। इस दौरान ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार सहित क्षत्रिय समाज के तमाम पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे. क्षत्रिय महासभा के राजवीर सिंह ने बताया कि युगपुरुष महाराणा प्रताप की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ग्वालियर के गोले का मंदिर चौराहे पर भी महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी प्रतिमा का पुष्प, चंदन का जलाभिषेक किया गया व वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने युगपुरुष महाराणा प्रताप के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। और कहा कि महाराणा प्रताप हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। उनका जीवन दर्शन अनवरत रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने आजीवन कभी अधीनता स्वीकार नहीं की।