बेतवा नदी में छह घंटे खोजा शव, नहीं मिला तो वापस लौटी पुलिस, तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के शक में हुई थी महिला की हत्या

ग्वालियर.
मुरार थाना पुलिस ने हत्या आरोपित श्याम पाठक की निशानदेही पर बेतवा नदी में उसकी भाभी का शव तलाश किया। सोमवार को छह घंटे तक नदी में गोताखोरों ने शव की तलाश की। शव नहीं मिला तो टीम शाम को लौट आई। मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया श्याम पाठक ने जिस स्थान पर भाभी का कत्ल कर शव बेतवा नदी में फेंकना बताया था। वहां शव की तलाश की, लेकिन शव तलाशने में सफलता नहीं मिली। मुरार की रहने वाली रेणु पाठक 17 अप्रैल से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी पर पुलिस ने जांच करते हुए उसके देवर श्याम पाठक को पकड़ा था। जिसने रेणु की हत्या कर शव का बेतवा नदी में फेंकना स्वीकार किया था। इसको लेकर पुलिस श्याम पाठक व गोताखोरों की टीम लेकर बेतवा नदी सुबह साढ़े बारह बजे पहुंची थी और शाम साढ़े छह बजे तक तलाश की गई। जब शव नहीं मिला तो वापस लौट आई। पुलिस द्वारा इस मामले में एनडीआरएफ की भी मदद ली गई है लेकिन मृतका के शव को अभी तक नहीं तलाशा जा सका है. तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के शक में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.