साल के पहले बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, आज ही के दिन श्री राम से मिले थे हनुमान

ग्वालियर,,,,, साल के पहले बुढ़वा मंगल पर आज शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है जहां हनुमान भक्तों द्वारा अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की गई ग्वालियर के पड़ाव स्थित प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भी बुढ़वा मंगल पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है जहां भक्तों ने पूरे विधि विधान से हनुमान जी महाराज के दर्शन किए तो वही मंदिर प्रशासन द्वारा सुबह भगवान का विशेष श्रृंगार भी किया गया और दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस वर्ष 4 बुढ़वा मंगल पढ़ेंगे और यह पहला साल का बुढ़वा मंगल है. इसलिए भक्तगण पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से मंदिर में पहुंच रहे हैं आपको बता दें कि मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन करने केवल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.