भंवरपुरा इलाके में 16 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी गर्भवती हुई तो पुलिस तक पहुंची शिकायत

ग्वालियर ,,,,, ग्वालियर देहात के भंवर पुरा थाना इलाके में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है किशोरी जब गर्भवती हुई तब मामले का खुलासा हुआ और पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसी के गांव में रहने वाले आरोपी पर दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश की जा रही है एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि भंवर पुरा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी जब गर्भवती हुई तो किशोरी के परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के ही रहने वाले पुट्ठो गुर्जर नाम के युवक द्वारा डरा धमका कर उसके साथ कई बार गलत काम किया गया लेकिन आरोपी के डर के कारण पीड़िता अपने परिजनों को पूरी जानकारी नहीं दे पाई थी बाद में मामले का खुलासा होने पर पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.