शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी शादी करने से मुकरा तो पीड़िता ने की शिकायत

ग्वालियर,
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है आरोपी युवक ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़ित युवती ने पड़ाव थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. सीएसपी विजय भदोरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किला गेट इलाके में रहने वाली युवती की पहचान हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा के रहने वाले जीतू सिसोदिया से हुई थी धीरे-धीरे युवक ने महिला से मित्रता बढ़ाएं और उसे शादी का झांसा भी दिया शादी के झांसे में आकर पीड़िता आरोपी से मिलने गांधीनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में मार्च के महीने में गई थी जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया बाद में आरोपी शादी करने से भी मुकर गया और पीड़िता को धमकी भी देने लगा इस हालत में पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.