Now Reading
कार में बैठकर क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सटोरिए को पकड़ा, आइफोन, 11200 रुपये नगद व कार जब्त

कार में बैठकर क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सटोरिए को पकड़ा, आइफोन, 11200 रुपये नगद व कार जब्त

ग्वालियर.
मोहना थाना अंतर्गत आइपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा खिलवा रहे युवक को क्राइम ब्रांच व मोहना पुलिस ने पकड़ा है। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहना थाना अंतर्गत नेहर खेड़ा कालोनी के पास आनलाइन सट्टा खिला रहे एक युवक की घेराबंदी कर दी। युवक वहां पर सफेद वेन्यू कार में आइपीएल क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा खिला रहा था जो पुलिस को देखकर कार से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे कार के साथ पकड़ लिया।

सटोरिये ने अपना नाम राहुल निवासी सैंतोल छीमक बताया है। उसके कब्जे से पुलिस ने आइफोन और 11200 रुपये नगद व कार जब्त की है, जो मोबाइल मिला है उसमें क्रोम ब्राउजर में आइडी 1-एक्सचेंज, बीएमएक्सपो.इन खुली पाई गई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि डबरा निवासी दो खाईबाज द्वारा उसे लिंक भेजी गई थी, जिसके माध्यम से वह आइपीएल मैच का सट्टा खिला रहा था। पकड़े गए सटोरिये के ग्वालियर, शिवपुरी, डबरा में लगभग 35 क्लाइंट हैं। पकड़े गए सटोरिया से लगभग पांच लाख का हिसाब-किताब भी मिला है। थाना मोहना पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गए सटोरिये के खिलाफ धारा 4 क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व डबरा निवासी दोनों खाईबाजों के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top