जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हजीरा चौराहे पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

ग्वालियर.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के पहलवानों को धरना देते हुए कई दिन हो चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक नयाय नहीं मिल जाता है वह इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे. दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आज यूथ कांग्रेस द्वारा हजीरा चौराहे पर धरना दिया गया जहां अंतर राज्य मेडल प्राप्त महिला पहलवान रानी राणा और यूथ कांग्रेस के नेता मितेंद्र दर्शन सिंह भी मौजूद रहे.
दरअसल, खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने धरना दिया है. जिन के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं हजीरा चौराहे पर धरने पर बैठी महिला रेसलर रानी राणा ने कहा कि जब तक जंतर मंतर पर बैठी उनकी बहनों के साथ अन्याय नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे अंतरराष्ट्रीय पहलवान ओलंपिक की तैयारी कर सकें.