नाबालिग ने बदला लेने की नीयत से मुनीम पर कराई थी फायरिंग, नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद

ग्वालियर,,,, डबरा के एम.एस.गार्डन के पास 25 अप्रेल को मोटर सायकिल सवार बदमाशों द्वारा मुनीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दबोचा है जिनमें की एक नाबालिग है पुलिस ने पकड़े आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार जिंदा राउंड और मोटरसाइकिल भी बरामद की है मामले में अभी 2 आरोपियों की पुलिस को तलाश है.
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबरा में मुनीम पर फायरिंग कर हुए फरार बदमाशों के बारे में मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस टीम डबरा रेल्वे स्टेशन पहुंची जहां पर एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे युवक को घेरबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उसके द्वारा अपने चार अन्य साथियों के साथ फरियादी पर फायर करना स्वीकार किया। दस्तावेज के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ा गया युवक नावालिग है जो कि बड़ा बाजार पिछोर का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये नावालिग युवक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड उसके घर से बारामद कर लिये गये। साथ ही पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर पिछोर पुलिस की मदद से दबिस दी गई। और दो आरोपियों को पिछोर में कालिन्द्री के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपियों में से एक आरोपी बड़ा बाजार पिछोर तथा दूसरा आरोपी मौ जिला भिण्ड हाल बड़ा बाजार पिछोर का रहने वाला है। मौ के रहने वाले आरोपी की निशादेही पर उसके पिछोर स्थित कर से घटना में प्रयुक्त वॉक्सर मोटर को जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गये नावलिग से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसका झगड़ा फरियादी से ट्रेक्टर एजेंसी पर हो गया था जहां पर फरियादी मुनीम का काम करता है। उसी बात की टशन पर से नावालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया .