पारस चौधरी हत्याकांड के दो आरोपियों को गुजरात से पकड़कर लाइ पुलिस

ग्वालियर.
पारस चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम था। तीन साल पहले सिरोल इलाके में रहने वाले पारस चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीआइडी की ओर से दो आरोपित उदयवीर बघेल और उमेश बघेल पर दस दस हजार का इनाम घोषित था। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपितों लोकेशन गुजरात के भरुच में मिली थी।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना सिरोल से फरार दस-दस हजार रुपये का दो इनामी आरोपी भरूच गुजरात में फरारी काट रहे हैं। उक्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर भरूच गुजरात में क्राईम ब्र्रांच की टीम द्वारा तलाश की गई दोनों इनामी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा एक स्थान से पकड़ लिया गया जो कि पुलिस से बचने के लिये भरूच गुजरात भाग गये और फरारी काट रहे थे। उक्त दोनों आरोपी वर्ष 2020 में पारस चौधरी की हत्या करने फरार हो गये थे। पकड़े गये दोनों इनामी आरोपी ग्राम हुरावली थाना सिरोल जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था.