Now Reading
लैपा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पुष्पा तोमर को भी पकड़ा, एक अन्य आरोपी के ससुर को पूछताछ के लिए उठाया,

लैपा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पुष्पा तोमर को भी पकड़ा, एक अन्य आरोपी के ससुर को पूछताछ के लिए उठाया,

मुरैना। लैपा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपित धीर सिंह के साथ महिला रज्जो को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को पुष्पा तोमर को भी पुलिस ने पकड़ा है, हालाकि पुष्पा का नाम अभी एफआइआर में नहीं है। पुष्पा व रज्जो को ग्वालियर जेल भेजा है। वहीं धीर सिंह को अंबाह जेल भेजा गया है। हत्याकांड के मामले में इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर गांव में भी मध्य प्रदेश की एसटीएफ व मुरैना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। बताया गया है कि एक आरोपित की ससुराल है। उसके ससुर बाबू सिंह चौहान को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

 

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में 10-10 हजार के इनामी सात आरोपितों को पकड़ने के लिए ग्वालियर-भिंड के अलावा उप्र के इटावा तक पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पीड़ित परिवार की सुरक्षा, बंदूक के लाइसेंस, बीपीएल कार्ड, आरोपितों की गिरफ्तारी व उनके अवैध मकानों को तोड़ने की मांग थी, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई व आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया है। आरोपितों की तलाश में हमारी पुलिस पार्टियां दबिश दे रही हैं। आरोपितों की सम्पत्तियों की भी जांच करवा रह हैं, हाजिर नहीं होने पर सम्पत्ति कुर्क, मकान तोड़ने जैसी कार्रवाई भी होगी।

 

झूठे मुकदमे ने बढ़ाई थी दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी

 

बताया जाता है कि गजेंद्र सिंह का परिवार 2013 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में विरोधी पक्ष से राजीनामा का प्रयास कई साल से कर रहा था। ऐसे में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह पुत्र मुन्नी सिंह तोमर ने 27 सितंबर 2021 ने भिंड जिले के गोरमी थाने में विरोधी पक्ष के राधे पुत्र सोबरन सिंह तोमर (सीआरपीएफ जवान), सोनू पुत्र वीरभान तोमर, श्यामू पुत्र धीरसिंह तोमर व रायसिंह तोमर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह फर्जी केस राजीनामा करने के लिए झूठा लगवाया था। मुरैना के सिहोनियां व भिंड के गोरमी थाने की सीमा के पास हरीक्षा गांव के बीहड़ में रंजीत ने खुद की जांघ में गोली मारी थी। शंका होने पर सिहोनियां थाने में इसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो भिंड के गोरमी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। राजीनामा के प्रयासों के बीच इस तरह के झूठे केस ने रंजिश और बढ़ा दी। ग्वालियर में रह रहे रंजीत ने परिवार के छह लोगों की हत्या के बाद अब अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक का लायसेंस दिए जाने की मांग की है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top