ग्वालियर से इटावा के लिए शुरू हुई मेमो ट्रेन, सांसद और ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्वालियर. ग्वालियर भिंड और इटावा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि आज से विधिवत ग्वालियर इटावा के बीच मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुए एक कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री और सांसद ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां मौजूद रहे.
पहली मेमू ट्रेन ग्वालियर से इटावा के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना किया ग्वालियर सांसद और ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस नई ट्रेन के चलने से ग्वालियर भिंड इटावा क्षेत्र के ग्रामीण जनों को काफी सुविधाओं का लाभ मिलेगा बताया गया है कि इस नई आधुनिक मेमो ट्रेन में कई सारे बदलाव कर इसे सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की रवानगी के लिए यहां रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.