ग्वालियर.
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंची हैं और उन्होंने ग्वालियर के रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंचकर वीरांगना की प्रतिमा को नमन कर ग्वालियर अंचल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों से त्रस्त है ऐसे में इस बार जनता का पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को मिलेगा और आम आदमी पार्टी पूरी दमदा री के साथ इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी. रानी अग्रवाल के ग्वालियर पहुंचने पर यहां आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत भी किया गया.