स्थान परिवर्तन के बावजूद पुरानी दुकान से बेची जा रही थी शराब पुलिस ने की कार्रवाई, ढाई लाख रुपए की अवैध शराब बरामद

ग्वालियर.
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हार पुरा इलाके में शराब की दुकान का स्थान परिवर्तन होने के बावजूद पुरानी दुकान में बेची जा रही देसी शराब पुलिस ने बरामद करते हुए शराब विक्रेता और ठेकेदार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने यहां से करीब ढाई लाख रुपए की अवैध शराब और नगदी भी बरामद की है एडीजी श्रीनिवास राव के नए आदेश पर ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल भोपाल हेड क्वार्टर से आए आदेश के अनुसार ग्वालियर सहित प्रदेश भर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में आईजी श्रीनिवास राव के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने जब पाया कि शराब की एक दुकान का स्थान परिवर्तन होने के बावजूद पुरानी जगह से शराब का विक्रय किया जा रहा है तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब की पुरानी दुकान में बिक्री के लिए रखी पूरी शराब बिक्री के दौरान आई रकम बरामद करते हुए शराब बिक्री कर रहे इंदरगंज क्षेत्र के रहने वाले भागीरथ कुमार को हिरासत में ले लिया है शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति पर आबकारी एक्ट के तहत मामला तो दर्ज हुआ ही है इसके साथ ही जिस ठेकेदार के नाम पर लाइसेंस था उस ठेकेदार उदय सिंह पर भी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है आपको बता दें आईजी श्रीनिवास राव द्वारा देर शाम आला पुलिस अधिकारियों के साथ इस इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया था और इस दौरान तो स्थानों पर शराब की दुकान संचालित होते हुए दिखाई दी थी और आईजी के निर्देश पर थाटीपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.