बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, लहार थाना क्षेत्र के वार्ड 13 की घटना
May 6, 2023

भिंड
भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में बिजली के ट्रांसफार्मर में एकाएक लगी भीषण आग से यहां हड़कंप मच गया और ट्रांसफार्मर देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की बिजली बंद कराते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए. आपको बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही ट्रांसफार्मर में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी है उसमें कई दिनों से और भी लीकेज हो रहा था और माना जा रहा है कि इसी लीकेज ऑयल ने आग पकड़ ली और ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा.