डोडा चूरा तस्करी के लिए लाई गई दिल्ली नंबर की कार मिली , तीन लाख रुपए का डोडा चूरा बरामद
May 6, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके में प्रतिबंधित डोडा चुरा से भरी दिल्ली नंबर की एक कार बरामद हुई है पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उससे ₹300000 का डोडा चूरा बरामद हुआ है इस आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और कार मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस रूटीन चेकिंग पर पहुंची थी तभी सागर ताल इलाके में पुलिस को एक संदिग्ध रूप से खड़ी दिल्ली के नंबर की कार नजर आई जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें तकरीबन 7 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹300000 के करीब आंकी गई है कार के नंबर और इंजन चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है और पता लगाया जाएगा कि डोडा चूरा कहां सप्लाई किया जाना था.