भोपाल में सीएम से मुलाकात के बावजूद भी खत्म नहीं हुआ एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना
May 6, 2023

ग्वालियर,,,, अपनी मांगों को लेकर 18 अप्रैल से आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अभी भी आंदोलन जारी है इस बीच एक रोज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे चर्चा की गई है और उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई होती है तो वह अपने आंदोलन को भी स्थगित कर देंगे लेकिन केवल हवा हवाई आश्वासन से काम नहीं चलेगा और उनको उनकी मांगे पूरी करने की लिखित घोषणा होने पर ही कोई अपना आंदोलन समाप्त करेंगे. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि सरकार अब उनके बारे में सोच रही है.