घर के बाहर रखी सीआरपीएफ जवान की गाड़ी तोड़ी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
May 6, 2023

ग्वालियर
बहोड़ापुर इलाके में एक सीआरपीएफ जवान की कार के कांच बदमाशों ने फोड़ दिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लग गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि आनंद नगर स्थित धाकड़ प्लाजा के पास रहने वाले सूरज पुत्र रामदीन धाकड़ अपने चाचा की कार लेकर आए थे। उसके चाचा उपेंद्र सिंह राठौर सीआरपीएफ में हैं। उसने कार अपने घर के बाहर खड़ी कर दी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर बदमाश आए, इन बदमाशों ने कार के कांच फोड़ दिए। जब सूरज बाहर आया तो कार के कांच फूटे पड़े थे, कार के बोनट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर थाने की फोर्स यहां पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब देखे तो उसमें बदमाश नजर आए हैं।