टाटा फाइनेंस का कर्मचारी बनकर ट्रांसपोर्टर को लगाया चूना, क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज
May 5, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर के ट्रांसपोर्टर के साथ ठगी हुई है। ठग ने टाटा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन किया। कहा- उनकी किस्त ड्यू हैं। समय पर नहीं भरी तो पेनाल्टी लगेगी। ट्रांसपोर्टर झांसे में आ गया। उसने बैंक खाते की जानकारी सहित ओटीपी बता दी। इसके बाद ठग ने उसके खाते से 93 हजार रुपये निकाल लिए। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया चीनोर निवासी बाबू गुर्जर ट्रांसपोर्टर हैं। बीते रोज उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से काल आया। काल करने वाले ने खुद को टाटा फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। किस्त ड्यू होने की बात कर जानकारी ली और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी बताते ही ट्रांसपोर्टर के खाते से 93 हजार रुपये निकल गए। क्राइम ब्रांच अब इसमें पड़ताल कर रही है।