घुमाने के बहाने किशोरी को ग्वालियर लाए युवक , मारपीट कर फूलबाग में छोडकर हुए फरार

ग्वालियर। करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम ईटमा स्थित गोली का चक पर रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है।
बीते मंगलवार की सुबह किशोरी ने करहिया थाने पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ बहला- फुसलाकर बलपूर्वक बाइक पर धमकी देते हुए ले जाने का मामला दर्ज कराया है। स्वजन के साथ करहिया थाने पहुंची 15 वर्षीय युवती ने बताया कि, पिछले रोज मंगलवार की अलसुबह लगभग पांच बजे में घर के बाहर शौच के लिए निकली तो गांव का ही रहने वाला राहुल गोली एक अन्य साथी के साथ आ गया और बहला-फुसलाकर जोर जबरदस्ती कर बाइक पर बैठाकर ले गए। राहुल गोली ने कहा कि अपुन दोनों ग्वालियर साथ में रहेंगे तो मैंने साथ में रहने से इनकार किया तो दोनों ने मेरे साथ मारपीट की साथ ही चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त दोनों युवक मुझे बाइक से ग्वालियर ले गए तब तक मेरे स्वजन को मेरे घर से गायब होने की जानकारी लग गई। उन्होंने इसकी जांच पड़ताल शुरू की। इसी से घबराकर दोनों युवक मुझे फूलबाग पर छोड़ गए। जहां से मेरे ताऊ का लड़का अनिल देर रात्रि गांव वापस लेकर आया। मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार द्वारा युवती की खोजबीन शुरू कर दी गई थी, वहीं परिजनों की सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गई पुलिस की टीम किशोरी और उसके स्वजन को पुलिस थाने लेकर आई जहां किशोरी ने जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई।