फूलबाग मैदान पर सजे जुए की फड़ पर पुलिस का छापा मचा हड़कंप, जुआरियों के पीछे दौड़ती नजर आई पुलिस

ग्वालियर
शहर के बीचो-बीच बने फूलबाग मैदान पर सजे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो यहां हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भागते नजर आए लेकिन पुलिस भी कहां रुकने वाली थी और पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगा लगा कर मौके पर जुआरियों की धरपकड़ की ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की है और पुलिस की छापामार कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि फूलबाग मैदान में जमा होकर जुआरियों द्वारा खुलेआम जुआ खेला जा रहा है जिस पर पड़ाव थाने का पूरा पुलिस बल एक साथ छापामार कार्रवाई करने फूलबाग मैदान पहुंच गया और जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जुआरियों में हड़कंप मच गया और पुलिस से बचने जुआरियों ने दौड़ लगा दी इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी भी उनके पीछे दौड़ लिए और आखिरकार मौके से आधा दर्जन से अधिक के जुआरियों को पकड़ा गया है पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.