सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं का निवारण करने यूनिवर्सिटी थाने में पुलिस ने लगाया शिविर

ग्वालियर
सीएम हेल्पलाइन पर पहुंचने वाली पुलिस से जुड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज ग्वालियर की यूनिवर्सिटी थाने में पुलिस द्वारा शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन करने वाले फरियादियों को बुलाया गया और पुलिस अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद रहे और एक एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना इस दौरान यहां यूनिवर्सिटी थाना के साथ ही यूनिवर्सिटी सर्किल से जुड़े अन्य थानों के फरियादी भी पहुंचे और अपनी शिकायत पुलिस अधिकारियों को बताई आपको बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में लगातार बढ़ती शिकायतों की संख्या को देखते हुए प्रदेश शासन के निर्देश पर पुलिस ने यह नई व्यवस्था शुरू की है.