16 वर्षीय किशोरी घर से हुई गायब परिजनों ने पड़ोसी युवक पर दर्ज कराया अपहरण का मामला
May 3, 2023

ग्वालियर…… ग्वालियर के माधवगंज इलाके से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है किशोरी के परिजनों ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है ऐसे में माधव गंज थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि माधव गंज थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले काशीनाथ जाटव ने माधवगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है कि उनकी 16 वर्षीय किशोर बेटी घर से गायब है और उन्हें पड़ोस में रहने वाले शिवांश जाटव पर अपहरण का संदेह है इस आधार पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी युवक पर अपहरण की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी की तलाश की जा रही है.