मदद के नाम पर महिला से जेवर और मोबाइल लेकर चंपत हुए ठग

ग्वालियर.
मदद का झांसा देकर ठगी करने वाले ठग ने इस बार बहोड़ापुर में रहने वाली महिला के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दो आरोपी महिला के टाप्स और मोबाइल ठग ले गए। महिला शिकायत पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में सिटी हॉस्पिटल के सामने एक महिला को ठगों ने राह चलते ठग लिया और चंपत हो गए जिसके बाद पीड़ित महिला ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर बताया कि वह बहोड़ापुर स्थित अपना घर कालोनी में रहती हूं। पति दुनिया में नहीं है और दो बेटे हैं। पीड़िता सिटी हास्पिटल के सामने पहुुंची तो रास्ते में उन्हें एक युवक मिला और उसने कहा कि आंटी यहां नाक, कान और गले का डाक्टर कहां बैठता है, यहीं का पता बताया गया है। मैने मना कर दिया नहीं पता तो फिर आकर रोक लिया बोला माथे की लकीरें कुछ कह रही हैं। यहां एक और साथी आ गया,दोनों बोले- आप बहुत परेशान रहती हो, आपका पति भी मर गया है। आप पर एक और बड़ा संकट आने वाला है इसके बाद ठगों ने छोटे बेटे के लिए कहा कि वह एक दिन का मेहमान है। युवकों ने उपाय के नाम पर टाप्स उतरवा और फिर मेरे ही पर्स में टाप्स रखवाकर चेन लगा दी। इसके बाद खुद पर्स लेकर कहा कि आगे दस कदम चलो फिर वापस आना। देखा तो ठग गायब हो चुके थे। पर्स में मोबाइल व रूपए भी थे फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे जा रहे हैं.