नवविवाहिता ने दी जान, मर्ग जांच के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पति को किया गिरफ्तार

ग्वालियर
ग्वालियर के किला गेट थाना इलाके के मेवाती मोहल्ला में 9 अप्रैल को नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद पति और अन्य ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है पुलिस ने नव विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
सीएसपी संदीप मालवीय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किला गेट थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला में 9 अप्रैल को नव विवाहिता नेहा कुशवाहा उम्र 27 वर्षा ने घर में आत्महत्या की थी जिसमें नेहा कुशवाहा के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था पुलिस ने जब मार्ग जांच की तो आरोप सत्य पाए गए इस आधार पर मृतिका के पति आकाश कुशवाह सहित सास ससुर और अन्य ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा.