मां के निधन पर गांव गया व्यापारी चोरों ने सुने घर के ताले तोड़कर लाखों का माल किया पार

ग्वालियर.
गोला का मंदिर इलाके में एक सूने घर का ताला तोड़कर चोर सोना, हीरा और चांदी के गहने चोरी कर ले गए। चोरी गए गहनों की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई है। परिवार मां का निधन होने पर गांव गया था। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में गोला का मंदिर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो फुटेज में संदेही नजर आए हैं। इस आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस इसमें खाली हाथ है।
गाेला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आदर्श नगर में रहने वाले प्रमोद समाधिया व्यापारी हैं। वह मूल रूप से मुरैना के सबलगढ़ के रहने वाले हैं। 22 अप्रैल को गांव में उनकी मां का निधन हो गया। इसके चलते वह अपने स्वजनों के साथ गांव चले गए। बीते रोज सुबह उनके पड़ोसी का फोन आया। पड़ासे में रहने वाले राहुल गुर्जर ने काल कर प्रमोद के बेटे अमन समाधिया को बताया कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं। रात 11 बजे तक घर के दरवाजे पर ताला लगा था। सूचना मिलने पर प्रमोद और उनका बेटा अमन ग्वालियर आए। घर जाकर जब देखा तो ताले टूटे थे, अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोर उनके घर से सोने के हार, 2 जोड़ी झुमके, 2 जोड़ी ब्रजवाला, 3 सोने की चेन, 2 जोड़ी टाप्स, 9 अंगूठी, 2 मंगलसूत्र, एक चेन जिसमें लाकेट था चोरी कर ले गए। इसके अलावा चांदी की तोड़िया, 6 जोड़ी बिछिया, दो एलइडी और गैस सिलेंडर भी घर से गायब था। उन्होंने तुरंत गोला का मंदिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोला का मंदिर थाने की फोर्स पहुंची। जब आसपास लगे कैमरे देखे तो उसमें पांच संदेही नजर आए।