बिजली कर्मचारी ने युवती को नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर
बिजली कंपनी के एक कर्मचारी ने दतिया की युवती के साथ दुष्कर्म किया है। उसने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ग्वालियर बुलाया। उसे अपने साथ एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
उपनगर ग्वालियर स्थित गोसपुरा में रहने वाला अतुल जाटव बिजली कंपनी में काम करता है। उसकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिये दतिया की युवती से हो गई। युवती को उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसे मिलने के लिए ग्वालियर बुलाया। वह उसे एक होटल में ले गया। जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने अपने स्वजनों काे पूरी घटना बताई। इसके बाद यह लोग उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां एफआइआर दर्ज करवाई। उधर कंपू इलाके में रहने वाली युवती के साथ उसके दोस्त विकास राजपूत ने दुष्कर्म किया।