पड़ाव इलाके में दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल, चक्का जाम का प्रयास किया

ग्वालियर
ग्वालियर के पड़ाव इलाके में 28 अप्रैल की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की मौत पर परिजनों द्वारा देर रात हंगामा कर दिया गया और इस पूरे मामले को दुर्घटना की जगह हत्या बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच की बात कही और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल पड़ाव थाना इलाके में 27- 28 अप्रैल की दरमियानी रात बाइक सवार शिवा धानुक और दीपक बरार गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसमें शिवा धानुक की तत्काल मौत हो गई थी और दीपक बरार को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान दीपक बरार ने भी देर शाम दम तोड़ दिया इस मामले में परिजनों द्वारा जीतू कुशवाह नाम के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की है और इसे एक्सीडेंट का रूप दिया है ऐसे में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक मृतक के परिजनों द्वारा हंगामा किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया पड़ाव थाना इंचार्ज प्रशांत यादव का कहना है कि फिलहाल 304 ए के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.