सनातन धर्म मंदिर के स्थापना दिवस पर महापौर ने की भगवान चक्रधर की पूजा अर्चना

ग्वालियर.
श्री सनातन धर्म मन्दिर में आज मोहिनी एकादशी से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हो गया समारोह के पहले दिन भगवान का तीर्थों के जल से अभिषेक से वृंदावन से लाई गई विशेष पौषक से श्रृंगार किया गया और महापौर शोभा सिकरवार द्वारा भगवान चक्रधर की पूजा अर्चना की गई स्थापना दिवस समारोह में खनेता धाम के परमहंस रामभूषण दास महाराज को श्री चक्रधर अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
ग्वालियर के ऐतिहासिक सनातन धर्म मंदिर का स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है स्थापना वर्ष समारोह के पहले दिन भगवान चक्रधर का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई इस दौरान ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग और मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे आपको बता दें कि 89 साल पहले भगवान चक्रधर की प्रतिमा यहां स्थापित की गई थी जिसके बाद हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है इस दौरान मंदिर में धर्म गुरुओं के सम्मान के साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा मंदिर में भगवान को छप्पन भोग के साथ प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा.