बेटी की शादी किसान के भाई से कराने का वादा कर 1.08 लाख रुपये की ठगी

ग्वालियर ,,,, ग्वालियर में एक मामला ऐसा है, जिसमें लड़के वालों ने शादी से पहले ही लड़की वालों को दहेज दे दिया। फिर वह ठगे गए। यह घटना भंवरपुरा इलाके की है, जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी का सौदा कर डाला। उसने बेटी की शादी एक किसान के भाई से कराने का वादा किया। किसान के भाई की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए शादी कराने के एवज में 1.08 लाख रुपये और नौ भैंसे ले लीं। बाद में मुकर गया। जब किसान और उसके स्वजन ने पड़ताल की तो सामने आया कि वह इस तरह से समाज के दो और लोगों को ठग चुका है, जिनकी शादी नहीं हो रही थी।यह भी पता लगा कि उसकी एक भी बेटी बालिग नहीं है। जिनकी शादी नहीं की जा सकती। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। नौ भैंसे भी पुलिस ने बरामद कर ठगे गए किसान को लौटा दी हैं।
तिघरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोटपुरा इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय कृष्ण सिंह पुत्र निहार सिंह गुर्जर की मुलाकात कुछ समय पहले भंवरपुरा स्थित ग्राम सुरहैला निवासी घनश्याम पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर से हुई थी। घनश्याम को पता लगा कि कृष्ण सिंह के भाई दिलीप की शादी नहीं हो रही है। यह लोग उसकी शादी कराना चाह रहे हैं। घनश्याम ने कृष्ण सिंह से कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उसके भाई दिलीप से करा देगा। इसके एवज में उसने 1.08 लाख रुपये नकद ले लिए।मई में शादी कराने की बात कही थी, लेकिन इस संबंध में उसने कोई चर्चा नहीं की। इस पर कृष्ण सिंह ने उससे शादी कराने की बात कही। तब घनश्याम ने नई शर्त रख दी, उसने कहा कि उसे भैंसे भी चाहिए, तब वह बेटी की शादी कराएगा। इसके चलते नौ भैंस भी दे दीं। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है। इसके बाद भी उसने शादी की बात नहीं की, क्योंकि उसकी एक भी बेटी शादी लायक नहीं थी। जब इस संबंध में कृष्ण सिंह ने समाज के लोगों से बात की तो पता लगा, वह इस तरह से दो और लोगों को ठग चुका है। उनसे भी रुपये और भैंसे ले लीं। तब उसे ठगी का पता लगा। इसके बाद रुपये और भैंसे वापस मांगी तो वह उल्टा धमकाने लगा। कृष्ण सिंह और उसके स्वजन थाने पहुंचे। इस मामले में एफआइआर दर्ज करवाई। एफआइआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपित घनश्याम को हिरासत में ले लिया और नौ भैंसे बरामद कर लीं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top