Now Reading
बाइक पर गांजा सप्लाई कर रहे दो तस्करों को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक पर गांजा सप्लाई कर रहे दो तस्करों को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर
ग्वालियर पुलिस द्वारा गांजा और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस बीच बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचा है आरोपी मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी के लिए पहुंचे थे उनके कब्जे से 1. 60 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.
बहोड़ापुर थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार इलाके के मूर्ति पहाड़िया पर गांजा तस्करों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया रात 9:30 बजे के करीब 2 लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए और पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश साहू डबरा और जीतू कुशवाहा गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके के निवासी के रूप में हुई पुलिस ने जमीन की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹160000 के करीब आंकी गई है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर उनसे इस गांजा तस्करी में लगे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top