बाइक पर गांजा सप्लाई कर रहे दो तस्करों को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर
ग्वालियर पुलिस द्वारा गांजा और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस बीच बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचा है आरोपी मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी के लिए पहुंचे थे उनके कब्जे से 1. 60 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.
बहोड़ापुर थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार इलाके के मूर्ति पहाड़िया पर गांजा तस्करों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया रात 9:30 बजे के करीब 2 लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए और पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश साहू डबरा और जीतू कुशवाहा गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके के निवासी के रूप में हुई पुलिस ने जमीन की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹160000 के करीब आंकी गई है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर उनसे इस गांजा तस्करी में लगे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.