क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले लोकल एजेंटों की धरपकड़, 24 घंटे में तीन एजेंट पकड़े गए

ग्वालियर.
आइपीएल सीजन-16 में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले लोकल एजेंटों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू कर दी है। 24 घंटे में तीन एजेंट पकड़े गए हैं। इसमें से 1 एजेंट कंपू, जबकि 2 एजेंट झांसी रोड इलाके में पकड़े हैं। पुलिस ने छोटे एजेंटों पर तो शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, लेकिन बड़े सटोरिये पकड़ से बाहर हैं। कुछ सटोरिये बड़े शहरों में बैठकर नेटवर्क चला रहे हैं तो कुछ अभी भी ग्वालियर में ही हैं, लेकिन इन तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही।
दरअसल पिछले साल की तुलना में इस बार क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ कम कार्रवाई हुई। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई कम होने को लेकर बात की है । इसके बाद ही सट्टेबाजाें पर कार्रवाई शुरू हो गई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई। बीती रात पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच पर सट्टा खिला रहे एजेंट को कंपू से पकड़ा गया। रविवार को बेंगलुरू और राजस्थान रायल के बीच खेले जा रहे मैच पर भी सट्टा लगाया जा रहा था। झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव और उनकी टीम ने कार्रवाई की। झांसी रोड इलाके से आकाश सिकरवार निवासी शिवाजी नगर और आशीष यादव निवासी विजय नगर को पकड़ा गया। आकाश के पास से 8700 रुपये और आशीष यादव के पास से 10200 रुपये बरामद हुए। यह लोग अलग-अलग वेबसाइट की आइडी लेकर सट्टा खिलवा रहे थे।