जमीन विवाद के चलते दो सगे भाइयों ने छोटे भाई पर लाठी-डंडों से किया हमला, बेहोश होने तक पीटा
April 24, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर के जनक गंज इलाके में रहने वाले एक युवक पर उसी के दो भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने उसे बेहोश होने तक लाठी से बेरहमी से पीटा। उसके सिर में गंभीर चोट आई है, इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। जनक गंज क्षेत्र में रहने वाला पूरन सिंह रविवार को अपने खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान उसके भाई लाल सिंह और नरेश उर्फ बंटी आ गए।
जमीन को लेकर इनमें आपस में विवाद चल रहा है। दोनों ने उसकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बेहोश होने तक उसे पीटा। जब वह बेहोश हो गया तो आरोपित भाग गए। जनक गंज थाना पुलिस ने इस मामले में घायल भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.