हरिशंकर पुरम में चोरों का आतंक, मकान के ताले चटकाए सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

ग्वालियर
शहर में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शातिर चोरों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम का है जहां शातिर चोरों द्वारा एक मकान के ताले चटका कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है घटना बीती दरमियानी रात की है जिसमें दो शातिर चोरों द्वारा ध्यानेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति के घर के ताले चटकाए गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी रात के अंधेरे में मोहल्ले में दाखिल होकर इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर के ताले तोड़ते हुए और बाद में चोरी करने के बाद भागते हुए नजर आए हैं जिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है आपको बता दें कि हरिशंकर पुरम में इससे पहले भी कई बार चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं .