गुजरात के कारोबारी ने फैक्ट्री में साझेदार बनाने का झांसा देकर ग्वालियर के व्यापारी से की लाखों की ठगी

ग्वालियर.
गुजरात के एक कारोबारी द्वारा शहर के व्यापारी को अपनी फैक्ट्री में साझेदार बनाने का झांसा देकर 5000000 रुपए ले लिए गए बाद में बताया गया कि फैक्ट्री घाटे में है और ₹400000 वापस कर दिए गए लेकिन बाकी की रकम फरियादी को वापस नहीं मिली है ऐसे में पीड़ित फरियादी ने जनक गंज थाना पहुंचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
जनकगंज क्षेत्र में रहने वाले श्रवण जैन की मुलाकात कुछ समय पहले गुजरात के रहने वाले सुनील शाह से हुई थी। इनके बीच दोस्ती हो गई। सुनील ने श्रवण को बताया कि उसकी चार फैक्ट्री हैं, जिसमें से एक फैक्ट्री महाराष्ट्र और तीन फैक्ट्री हरियाणा में स्थित हैं। महाराष्ट्र वाली फैक्ट्री में उसने साझेदार बनने का झांसा दिया। उसने साझेदार बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये लिए। जब श्रवण फैक्ट्री देखने पहुंचे तब पता लगा फैक्ट्री से उसे काफी घाटा हुआ है। श्रवण से उसने रुपये वापस मांगे। उसने करीब 4 लाख रुपये वापस किए, इसके बाद रुपये नहीं लौटाए। श्रवण की शिकायत पर जनकगंज पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।