Now Reading
गोश्पुरा इलाके में चाकू से हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पीएम हाउस पर किया हंगामा, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी पहुंचे

गोश्पुरा इलाके में चाकू से हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पीएम हाउस पर किया हंगामा, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी पहुंचे

ग्वालियर,,,,, ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोश्पुरा इलाके में दो रोज पूर्व एक सिरफिरे के हमले में चाकू लगने से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत होने पर यहां परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम हाउस पर आरोपी पर पुलिस द्वारा पूर्व में मामूली धारा में अपराध पंजीबद्ध करने और उसे जमानत देने का विरोध करते हुए आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर काफी हंगामा किया गया इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन हंगामा कर रहे परिजन और कांग्रेस नेताओं को दिया गया.
दरअसल गोश्पुरा इलाके में रहने वाली मिथिलेश कुशवाह उनकी बेटी जय श्री कुशवाह बेटे यशपाल और एक अन्य युवक पर पड़ोस में रहने वाले मोहन कुशवाहा द्वारा शराब के नशे में पुरानी रंजिश के चलते चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था जिसमें मिथलेश कुशवाहा की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए परिजनों का कहना है कि आरोपी मोहन सिंह कुशवाहा को पुलिस ने दबोच लिया गया था लेकिन उस पर मामूली धारा में अपराध पंजीबद्ध किया था जिसके चलते उसे थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया परिजनों की मांग है कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी यहां मौके पर पहुंच गए और पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर पुलिस अधिकारियों ने भी परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विवेचना करने का आश्वासन दिया.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top