ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने एएसपी ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में सड़क पर उतरा ट्रैफिक बल, शिंदे की छावनी इलाके में अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

ग्वालियर,,,,, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोजाना अभियान चलाकर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है एडिशनल एसपी द्वारा बीती देर शाम ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके में पहुंचकर यहां सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले ठेला चालकों को हटाया गया और आइंदा सड़क पर अतिक्रमण में बाधा पहुंचाने पर उन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई इसके साथ ही सड़क पर काउंटर और अन्य सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी समझाइश दी गई और आगे अतिक्रमण मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई इस दौरान एडिशनल एसपी के साथ ही ट्रैफिक पुलिस का पूरा मैग्मा यहां मौजूद रहा. आपको बता रहे हैं कि नवागत एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह मुहिम शुरू की गई है जिसमें शुरुआती दौर में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी समझाइश दी जा रही है अधिकारियों का कहना है कि समझा इसके बावजूद अगर अतिक्रमण कारी सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.