Now Reading
ग्वालियर जिले में कोरोना ने दी दस्तक, जे ए एच में 2 मरीज किए गए भर्ती, एक आइसोलेशन सेंटर से हुआ गायब

ग्वालियर जिले में कोरोना ने दी दस्तक, जे ए एच में 2 मरीज किए गए भर्ती, एक आइसोलेशन सेंटर से हुआ गायब

ग्वालियर.
शहर में कोरोना ने अपनी आमद दर्ज करा दी है। बीती रात कोरोना के दो मरीज जयारोग्य अस्पताल पहुंचे। जिसमें एक मरीज की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे आक्सीजन पर रखा गया है, जबकि दूसरे मरीज की हालत ठीक थी जिसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जो वहां से बिना बताए गायब हो गया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जेएएच प्रबंधन ने दे दी है। दो दिन में नौ मरीज संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस बार छह महीने बाद यह पहला मौका है जब कोविड मरीज को टीबी वार्ड में भर्ती किया गया। इससे पहले पांच नवंबर को मरीज भर्ती किया गया था। इसके बाद ऐसा कोई मरीज जेएएच नहीं पहुंचा, जिसे भर्ती करने की जरूरत पड़ी हो।

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर कोविड की तैयारियों के साथ सोमवार को जेएएच व सिविल अस्तपाल में माकड्रिल भी हुई, जबकि मंगलवार को जिला अस्तपाल में माकड्रिल की गई। निजी अस्पताल से पहुंचे मरीज शिवपुरी के रहने वाले 62 वर्षीय आशाराम को ह्दयघात के चलते आरजेएन अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर जांच में उनकी ह्दय की नसों में ब्लाकेज पाया गया ताे उस ब्लाकेज को खोलने के लिए आपरेशन की तैयारी की गई। आपरेशन से पहले कोविड जांच में पता चला कि आशाराम कोरोना संक्रमित है। जिसके बाद आशाराम का आपरेशन टाल दिया गया और उन्हें जेएएच भेज दिया गया, जहां उनका आरटीपीसीआर किया, जिसमें पाजिटिव आने के बाद टीबी वार्ड में भर्ती कर लिया। यहां पर ह्दयरोग विशेषज्ञ और मेडिसिन के डाक्टर की निगरानी में उपचार चल रहा है। हालांकि आशाराम की हालत नाजुक बताई है। इसलिए उन्हें दिल्ली जाकर ह्दय व कोविड का इलाज लेने की सलाह दी गई है ।

7 पॉजिटिव मिले

यह निकले संक्रमित

– सात संक्रमित में ट्रिपल आइटीएम के छात्रावास में रहने वाली भोपाल की 21 वर्षीय युवती और लखनऊ की 22 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई। दोनों युवतियां रिपोर्ट आने के बाद अपने घर चली गईं। उनके संपर्क में आने वाले आठ लोगों के सैंपल लिए गए, जाे निगेटिव आए। इसके अलावा दो केंद्रीय जेल के बंदी संक्रमित मिले, जबकि निजी लैब की जांच में संक्रमित मिले मरीज में एक 35 वर्षीय युवक हरिशंकरपुरम का रहने वाला था, दूसरा बड़ागांव का 62 वर्षीय वृद्ध और समाधिया कालोनी का 77 साल का वृद्ध संक्रमित हैं । जिनकी हालत ठीक बताई गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top