एसपी ऑफिस आने वाले आगंतुकों के लिए जुटाई गई सुविधाएं, पीने के पानी और सुलभ कॉन्प्लेक्स की व्यवस्था भी हुई

ग्वालियर,,,, ग्वालियर एसएसपी ऑफिस में रोजाना दर्जनों की संख्या में पहुंचने वाले फरियादियों और जन सुनवाई के दिन इनकी संख्या सैकड़ों में होने के कारण यहां आने वाले फरियादियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ग्वालियर एसएसपी के निर्देश पर एसपी ऑफिस परिसर में आगंतुकों के लिए उचित स्थान पर बैठने उनके पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम और सुलभ कंपलेक्स की व्यवस्था पुलिस लाइन के विशेष बल द्वारा की गई है जिसमें एक नया शेड भी जल्द ही लगाया जाएगा जिसके नीचे छायादार स्थान पर फरियादी बैठ सकें, डीआरपी लाइन के आर आई रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों एसपी ऑफिस परिसर में एक युवक ने उत्तेजना में आकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था जिससे यहां काफी हंगामा भी हुआ था ऐसे में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने दिशा निर्देश दिए थे कि एसपी ऑफिस में आने वाले सभी फरियादियों को एक उचित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाए जिससे वे शांति से अपनी बात बता सकें यहां फरियादियों के पहुंचने के बाद उनके टोकन की व्यवस्था भी की गई है जिससे कर्म बाई क्रम जनसुनवाई कक्ष मैं जाकर अपनी समस्या पुलिस अधिकारियों को बता सकें और उन्हें नॉर्मल और सहज माहौल उपलब्ध हो सके.