महापौर ने अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया अंबेडकर जयंती को लेकर दिए दिशा निर्देश

ग्वालियर,,,,, 14 अप्रैल को संविधान रचेता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती देशभर के साथ ग्वालियर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी ऐसे में नगर निगम प्रशासन द्वारा जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ग्वालियर महापौर शोभा से करवा आज प्रशासनिक अमले के साथ फूल बाग स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची और यहां अंबेडकर जयंती पर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जिसमें अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर साज सज्जा के साथ ही समारोह स्थल पर टेंट लाइट आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी महापौर द्वारा दिए गए महापौर ने कहा कि सभी महापुरुषों की जयंती नगर निगम प्रशासन द्वारा हर वर्ष ऐतिहासिक रूप से मनाई जाती है बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर भी आवश्यक तैयारियों का दिशानिर्देश देने के लिए उन्होंने निरीक्षण किया है जिससे 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह भव्य तरीके से मन सके.