Now Reading
महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती : चल समारोह को मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दिखाई हरी झंडी

महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती : चल समारोह को मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दिखाई हरी झंडी

ग्वालियर ,,,, समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की जयंती आज देश भर के साथ ग्वालियर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है इस मौके पर कुशवाह समाज द्वारा फूलबाग से चल समारोह निकाला गया है। इसके साथ ही भाजपा, कांग्रेस व बसपा सहित अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वाधानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।महात्मा ज्योतिबा राव फुले जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को फूल बाग इलाके से भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में महात्मा फुले के जीवन से जुड़ी झांकियां भी शामिल हुई जो आकर्षण का केंद्र रही। चल समारोह फूलबाग से नगर के प्रमुख मार्गों से गोल पहाड़िया चौराहे पर स्थित प्रतिमास्थल पर पहुंचकर विसर्जित होगा। जहां समारोह में शामिल गणमान्य लोगों और नागरिकों द्वारा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे. चल समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कुशवाहा समाज के लोग शामिल हुए.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top