विवेचना करने पहुंचे एएसआई से आरोपियों ने की अभद्रता और गाली गलौज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
April 11, 2023

ग्वालियर…… ग्वालियर थाने में पदस्थ एक एएसआई और उसके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों द्वारा बीच सड़क पर अभद्रता और गाली गलौज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है और पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए एएसआई से अभद्रता करने वाले आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू किया है सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि 26 मार्च को दर्ज हुए मामले में ग्वालियर थाने के एएसआई विवेचना के लिए पहुंचे थे तो यहां इस मामले के आरोपियों और उनके कुछ साथियों द्वारा एएसआई से अभद्रता की गई और गाली गलौज करते भी देखे गए जिसके कुछ वीडियो पुलिस को प्राप्त हुए हैं पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और एएसआई से अभद्रता करने वाले आरोपियों को जल्द दबोचा जाएगा.